Rishabh Pant have fired warnings to MS Dhoni respectively as the players look forward to the challenge in the impending cash-rich T20 tournament. Pant, who plays for Delhi Capitals, had earlier warned Dhoni about his quickfire knocks and said that he is coming to haunt the Chennai Super Kings’ bowlers with his game. Now, Dhoni has reacted to the video and has given a fitting reply to the young southpaw.
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को चेतावनी दी है और कहा है की आने वाले टूर्नामेंट में चुनौती के लिए वे तैयार रहें। पंत ने पहले धोनी को चेताया था कि वे इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों को बहुत मरेंगे। पंत के इस वीडियो के बाद अब चेन्नई के कप्तान का भी वीडियो सामने आया है। धोनी ने इस वीडियो में युवा बल्लेबाज को करारा जवाब दिया है।
#MSDhoni #RishabhPant #IPL2019